ओ मेरी सरकार
ये भी बंद कर दे, व भी बंद कर दे
रोजगार भी बंद कर दे,
केवल भाषण दे दे,
गपसप चला दे।
जहाँ भी जाऊँ
एक घूँट चाय पिऊँ,
और लम्बी हाँक कर
तन कर सो जाऊँ।
जनता रोये तो रोये
चुनाव में पिटे तो पिटे,
ओ मेरी सरकार
ये भी बंद कर दे, व भी बंद कर दे,
अठन्नी -चवन्नी इधर भी खिसका दे।
-महेश रौतेला
ये भी बंद कर दे, व भी बंद कर दे
रोजगार भी बंद कर दे,
केवल भाषण दे दे,
गपसप चला दे।
जहाँ भी जाऊँ
एक घूँट चाय पिऊँ,
और लम्बी हाँक कर
तन कर सो जाऊँ।
जनता रोये तो रोये
चुनाव में पिटे तो पिटे,
ओ मेरी सरकार
ये भी बंद कर दे, व भी बंद कर दे,
अठन्नी -चवन्नी इधर भी खिसका दे।
-महेश रौतेला